रायपुर : छत्तीसगढ़ की 'गोधन न्याय योजना' को लेकर पूरे देश में चर्चा है. क्योंकि देश में छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जहां सरकार ने गोबर खरीदने का फैसला लिया है. बता दें कि गोधन न्याय योजना की कलाकृति अब समुद्र तट पर पहुंच गई है. ओडिशा के विश्वविख्यात सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अपनी कलाकृति से समुद्र तट पर 'गोधन न्याय योजना' के प्रतीक चिन्ह की शानदार तस्वीर उकेरी है. इस कलाकारी के जरिए उन्होंने भूपेश सरकार को बधाई दी है.
ओडिशा के प्रसिद्ध रेत कलाकार पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने अपनी कलाकृति के माध्यम से हरेली के मौके पर छत्तीसगढ़ में महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना की शुरुआत किए जाने पर भूपेश बघेल सरकार को बधाई दी. उन्होंने गोधन योजना के प्रतीक चिन्ह की एक सुंदर आकृति रेत पर उकेरी है और उसमें लिखा हैं- 'ये है गाय पर जननीति, गोबर खरीदेगी भूपेश बघेल सरकार. पटनायक ने अपने ट्विटर एकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'छत्तीसगढ़ के लोक पर्व 'हरेली' के मौके पर 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत पर भूपेश सरकार को बधाई'
पढ़ें-छत्तीसगढ़ में आज से खरीदा जाएगा 2 रुपए प्रति किलो गोबर, 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत