रायपुर: आरंग विकासखंड के ग्राम पंचायत तामासिवनी के सैंड आर्टिस्ट हेमचन्द साहू ने कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने मास्क, साबुन या सैनिटाइजर का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की लोगों से अपील की है. साथ ही कोरोना योद्धाओं की तस्वीर बनाकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया है.
उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए फिजिकल डिस्टेंस बनाये रखने की भी अपील की है. इस दौरान उन्होंने कोरोना योद्धाओं की तस्वीर बनाकर लोगों को जरूरी मैसेज भी दिया. उन्होंने पुलिस, डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी और पत्रकारों के सम्मान में 50 फिट लम्बा, 40 फिट चौड़ा और 15 फिट ऊंचा भव्य विशाल सैंड आर्ट में इनकी तस्वीर बनाकर लोगों के बीच कोरोना जागरूकता को लेकर संदेश दिया.
पढ़ें :EXCLUSIVE: 'चमन बहार में छोटे शहरों की महक है, छत्तीसगढ़ को महसूस करेंगे'
सैंड आर्टिस्ट हेमचन्द साहू ने बताया कि कोरोना योद्धाओं के सम्मान में यह अब तक का देश का पहला विशाल सैंड आर्ट है. कोरोना योद्धाओं के सम्मान में हेमंचद द्वारा बनाए गए विशाल सैंड आर्ट की प्रशंसा और चर्चा पूरे गांव में है. हेमचन्द साहू इसके पहले भी कई सैंड आर्ट बना चुके हैं. छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी पर राजिम पुन्नी मेला में बनाए सैंड आर्ट को भी काफी सराहना मिली थी.
बता दें, लगातार कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है. यदि वे अपनी सुरक्षा खुद करेंगे तो कोरोना की चपेट में आने से खुद को बचा सकेंगे. यह भी बता दें इस वक्त प्रदेश में कोरोना संक्रिमत आंकड़े 2000 के करीब पहुंच गए हैं. इधर, छत्तीसगढ़ में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 10 पहुंच गई है.