रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब बेहद कम समय बचा है. इससे पहले छत्तीसगढ़ में तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया है. सभी राजनीतिक दल सक्रिय हैं. इस कड़ी में अब छत्तीसगढ़ में समाजवादी पार्टी भी अपनी जगह तलाश रही है. इस संभावनाओं के मद्देनजर अखिलेश यादव 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ आने वाले थे. रायपुर के अग्रसेन धाम में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें सम्मिलित होना था. लेकिन अचानक से उनका यह दौरा रद्द हो गया है.
Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द, इंडिया गठबंधन की बैठक बनी वजह - इंडिया गठबंधन की बैठक
Akhilesh Yadav समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द हो गया है. वह 25 सितंबर को रायपुर आने वाले थे. एसपी सूत्रों के मुताबिक इंडिया गठबंधन की मीटिंग को लेकर यह दौरा रद्द हुआ है. Akhilesh Yadav Chhattisgarh Tour Cancelled
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 24, 2023, 10:19 PM IST
इंडिया गठबंधन की बैठक के कारण दौरा रद्द: समाजवादी पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिया गठबंधन की अहम बैठक को लेकर यह दौरा रद्द हुआ है. अखिलेश यादव अब अक्टूबर महीने में छत्तीसगढ़ आएंगे. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि वह अक्टूबर में कब और किस दिन छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. इंडिया गठबंधन की लगातार बैठकें हो रही है. जिसमें आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बन रही है. बताया जा रहा है कि इसी मीटिंग को लेकर अखिलेश यादव का यह दौरा रद्द हुआ है.
छत्तीसगढ़ के चुनावों में समाजवादी पार्टी का कैसा रहा प्रदर्शन: बता दें कि, समाजवादी पार्टी ने राज्य बनने के बाद वर्ष 2003 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में 90 सीटों मे से 52 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. तब उसे 1.57 प्रतिशत मत मिले थे. वहीं वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. उसे एक प्रतिशत से भी कम वोट मिले. हालांकि किसी भी चुनाव में समाजवादी पार्टी का एक भी उम्मीदवार जीत नहीं सका.
भाजपा सरकार ने झूठ फैलाने का ठेका लिया, व्यवस्था को बर्बाद कर दिया : अखिलेश यादव |
Akhilesh Yadav: हैदराबाद में अखिलेश यादव ने केसीआर से की मुलाकात |
गौरतलब है कि साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. उसके पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना राज्य शामिल हैं. अब तक समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीते कई वर्षों में चुनाव लड़ने का काम किया है. इन तीनों राज्यों में समाजवादी पार्टी सबसे कमजोर छत्तीसगढ़ में है. इसलिए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष इस बार छत्तीसगढ़ को मजबूत करने के लिए अपना चुनावी अभियान यहां से शुरू करने वाले थे. लेकिन यह दौरा रद्द होने से उनके इस चुनावी अभियान को धक्का लग सकता है.