छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: बघेल की मौजदूगी में समाजवादी पार्टी के पार्षद कांग्रेस में हुए शामिल

सीएम भूपेश बघेल यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर यूपी (CM Baghel UP tour) के दौरे पर हैं. उनके कानपुर और लखनऊ दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी के पार्षद कांग्रेस (Samajwadi Party councilors joined Congress) में शामिल हो गए. कानपुर से सपा-प्रसपा के कई वर्तमान और पूर्व पार्षद बुधवार को लखनऊ में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये. ये पार्षद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.

UP Assembly Election 2022
सीएम बघेल का यूपी दौरा

By

Published : Dec 29, 2021, 10:09 PM IST

लखनऊ/ रायपुर:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की सरगर्मी बढ़ती जा रही है. छत्तीसगढ़ के सीएम और यूपी (CM Baghel UP tour) चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक भूपेश बघेल दो दिनों के दौरे पर यूपी में हैं. यहां उनके दौरे के दौरान समाजवादी और प्रसपा के कई पार्षद और पूर्व पार्षद (Samajwadi Party councilors joined Congress) कांग्रेस में शामिल हो गए.

प्रियंका गांधी की नीतियों से हुए प्रभावित

कानपुर से सपा-प्रसपा के कई वर्तमान और पूर्व पार्षदों ने बुधवार को लखनऊ में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. ये पार्षद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पार्षदों के मुताबिक प्रियंका गांधी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने यह फैसला लिया है.कांग्रेस के कानपुर से विधायक सुहैल अंसारी की अगुवाई में समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पांच पार्षदों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की. इस दौरान कई पूर्व पार्षदों ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली. सीएम बघेल और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सभी पार्षदों और पूर्व पार्षदों का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी विधानसभा चुनाव में यह सभी नेता मिलकर कानपुर समेत उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे.पार्षदों का कहना है कि प्रियंका गांधी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस का साथ देने का फैसला किया है.

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव: सीएम बघेल ने चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल

कांग्रेस का कुनबा हुआ मजबूत

कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं में समाजवादी पार्टी से कानपुर नगर निगम के पूर्व उपसभापति और पार्षद दल के नेता हाजी सोहैल अहमद भी हैं. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से जिला योजना समिति उत्तर प्रदेश के सदस्य पार्षद और युवा नगर अध्यक्ष राशिद महमूद (शिब्बू अंसारी) ने भी कांग्रेस का दामन थामा.

यह भी पढ़ें- सीट बंटवारे पर अखिलेश कर रहे मंथन, सहयोगी दलों को इतनी सीटें देने की तैयारी

गौरतलब है कि बीते कई सालों में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी काफी कमजोर हो गयी थी. लेकिन, जबसे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की कमान संभाली है. तभी से पार्टी का कुनबा बढ़ने लगा है. उनकी मेहनत रंग ला रही है. विभिन्न पार्टियों के नेता कांग्रेस पार्टी का दामन थाम रहे हैं. इससे विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी मजबूत होती जा रही है.

ऐसी जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details