रायपुर:कांग्रेस के सलाहकार और उद्यमी सैम पित्रोदा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अमेरिका दौरे को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर भूपेश के अमेरिका दौरे के लिए उन्हें बधाई दी है.
भूपेश बघेल के अमेरिका दौरे को लेकर सैम पित्रोदा ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
उद्यमी सैम पित्रोदा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अमेरिका दौरे को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने सीएम को दौरे के लिए शुभकामनाएं दी है.
सैम पित्रोदा
सैम ने लिखा है कि 'भारतीय ओवरसीज कांग्रेस की ओर से मैं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का अमेरिका दौरे पर स्वागत करता हूं. हमें खुशी है कि उन्होंने सेंट फ्रांसिसको, बॉस्टन और न्यूयॉर्क के दौरे के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाला. हम इसके लिए आपको शुभकामनाएं देते हैं. यूएस और एनआरआई के पास छत्तीसगढ़ के लिए बहुत सारे प्रस्ताव हैं.'