छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: प्रशासन के निर्देश के बावजूद सैलूनों में नियमों की अनदेखी - रायपुर प्रशासन के सैलून को निर्देश

राजधानी के ग्रामीण अंचलों में सैलून संचालक लापरवाही बरत रहे हैं. यहां कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी बरतने के कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं.

salon owners are being negligent instructions
सैलूनों में नियमों की अनदेखी

By

Published : Jun 15, 2020, 5:11 AM IST

Updated : Jun 15, 2020, 12:00 PM IST

रायपुर:लॉकडाउन के दौरान बंद रहे सैलून अब खुल चुके हैं. संक्रमण के डर के बीच लोग पहुंच भी रहे हैं. हालांकि प्रशासन की तरफ से सैलून खोलने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. निर्देशों के बावजूद राजधानी के ग्रामीण अंचलों में सैलून संचालक लापरवाही बरत रहे हैं. इन्फेक्शन से बचने के लिए सैलून संचालक कोई नियम फॉलो करते नहीं दिख रहे हैं.

प्रशासन ने सैलून मालिकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे आने वाले ग्राहकों की कटिंग और दाढ़ी बनाने के दौरान अपनी और ग्राहकों की सुरक्षा का ख्याल रखें. मास्क, सेनेटाइजर, ग्लव्स और सुरक्षा के अन्य साधनों का इस्तेमाल भी करें. बाल काटने और दाढ़ी बनाने के समय ग्राहकों के लिए कपड़े और तौलिए की जगह डिस्पोजल का इस्तेमाल करें. ताकि करोना वायरस से बचाव किया जा सके. स्पष्ट गाइडलाइन के बाद भी सैलून संचालक लापरवाही कर रहे हैं.

पढ़ें: SPECIAL : कोरबा के स्किल्ड प्रवासी मजदूरों के लिए खुशखबरी, गृह जिले में मिलेगा रोजगार

बता दें कि प्रशासन ने सैलून संचालकों को निर्देश दिए हैं कि सभी ग्राहकों को करोना वायरस से बचाने के लिए सैनिटाइजर से पहले अपना हाथ साफ करें, इसके बाद ही ग्राहक की कटिंग और अन्य काम करें. कोई लापरवाही पाए जाने पर सैलून मालिक का चालान काटा जाएगा. यही नहीं, सैलून बंद भी किए जा सकते हैं. लेकिन ग्राम भैंसा स्टैंड में संचालित कुछ सैलून संचालक निर्देशों के उलट कार्य कर रहे हैं साथ ही लापरवाही भी बरत रहे हैं. प्रशासनिक गाइडलाइन के अनुसार उन्हें अपने ग्राहकों के रजिस्टर मेंटेन भी करने हैं. लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हो रहा है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details