रायपुर:कोरोना महामारी ने हर वर्ग को प्रभावित किया है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हर तरह के उपाय किए जा रहे हैं. बावजूद इसके कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना काल में घर में बैठे लोगों को फिटनेस की चिंता भी सताने लगी थी, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान जिम और पार्क बंद कर दिए गए. इसके साथ ही लोगों के वर्कआउट करने पर काफी इफेक्ट पड़ा. इन सभी परिस्थितियों ने साइकिल के दौर को फिर से जिंदा कर दिया. पहले सामान्य दिनों में लोग शौक के तौर पर साइकिल चलाते थे, लेकिन कोरोना संकट ने लोगों के मन में साइकिल प्रेम वापस ले आया. साइकिल दुकानों में पहले से ज्यादा साइकिलें बिकने लगी.
ETV भारत ने साइकिलिंग करने के शौकीन से बात की, तो उनका कहना है कि लॉकडाउन के दौरान जिम बंद हो गए थे और पहले लोग साइकिल का उपयोग शौकिया तौर पर किया करते थे, लेकिन अब हार्ट और लंग्स की बीमारी से बचने में साइकिलिंग करना अच्छी पहल है.
पुलिस प्रशासन ने जारी की है एडवाइजरी
पूरे शहर में सुबह और शाम के वक्त हाईवे और सुनसान सड़कों पर साइकिलिंग करने वालों की संख्या लगभग 500 के आसपास हो गई है. वहीं रायपुर पुलिस ने साइकिलिंग करने वालों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. इस एडवाइजरी के मुताबिक सुनसान सड़कों पर साइकिलिंग ना करने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही शाम के वक्त शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक साइकिलिंग करने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिससे किसी तरह की दुर्घटना या अपराध घटित ना हो सके.
साइकिल की बढ़ी बिक्री