रायपुर: प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस का कहाना है कि भाजपा ने चुनाव शुरू होने के पहले ही हार मान ली है.
नकारे गए नेताओं को भाजपा ने बनाया उम्मीदवार : कांग्रेस - कांग्रेस
प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिनको कार्यकर्ताओं और जनता सहित स्वयं पार्टी नकार चुकी है, जिन्हें कभी जन समर्थन नहीं मिलेगा. भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है.
भाजपा की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिनको कार्यकर्ताओं और जनता सहित स्वयं पार्टी नकार चुकी है, जिन्हें कभी जन समर्थन नहीं मिलेगा. भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है.
शैलेश ने कहा है कि केंद्र में मोदी सरकार की विफलताओं और प्रदेश में भूपेश बघेल के प्रति जनता के विश्वास को देखते हुए, तो यही लगता है कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर कांग्रेस जीत हासिल करेगी.