रायपुर: कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मोदी कुछ भी कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव सामने हैं. देश में बेरोजगारी और महंगाई है, ऐसे में उन्हें अपनी हार साफ दिखाई दे रही है. ऐसे में मोदी कुछ भी कर सकते हैं.
'हार के डर से पीएम नरेंद्र मोदी कुछ भी कर सकते हैं' - लोकसभा चुनाव
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अपनी हार के डर से वे कुछ भी बोल सकते हैं.
शैलेश से जब पूछा गया कि भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है, उसमें मोदी का क्या योगदान था. इसके जवाब में शैलेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव सामने है, ऐसे में हार की डर से वे कुछ भी कर सकते हैं.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री अंतरिक्ष में हासिल उपलब्धि को जोर-शोर से प्रसारित कर हैं. इससे ऐसा लग रहा है जैसे ये उपलब्धि सिर्फ बीजेपी के कार्यकाल में ही हासिल हुई है. इससे पहले देश अंतरिक्ष क्षेत्र में पिछड़ा हुआ था. शैलेश का यह बयान सीधेतौर पर अंतरिक्ष क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों का श्रेय मोदी द्वारा लेने की ओर इशारा कर रहा था.