रायपुर: सतगुरु रितेश्वर महाराज दो दिवसीय रायपुर प्रवास पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि "लार्ड मैकाले की शिक्षा व्यवस्था में भारत को गुलाब बनाना है. एक साजिश के तहत बाबर और औरंगजेब का इतिहास बताया और पढ़ाया गया है. रामकृष्ण को काल्पनिक बताया गया है. इसलिए हमारी मांग है कि सनातन शिक्षा बोर्ड का गठन किया जाए और सनातन शिक्षा दी जाए."
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर कहा: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर उन्होंने कहा कि "सबसे बड़ा चमत्कार है. ज्ञान सिद्धि से वो इनकार नहीं करते, इनकार करने का मतलब रामायण महाभारत को नकारना पड़ेगा. सिद्धि का मतलब एक विशेष विद्या है. अलौकिक शब्द मतलब जो दिखता नहीं. वह किसी को बुलाते नहीं, लोग खुद ही आ जाते हैं. भारत लोकतांत्रिक देश है. जनता जिनके पास चाहे प्रवचन सुन सकती है."
रामचरितमानस विवाद पर बोले रितेश्वर महाराज: रामचरितमानस विवाद पर कहा कि "इसकी वजह वोट बैंक है, तो इसकी निंदा होनी चाहिए. भारत में सती प्रथा समाप्त कर दिया है. देश की सनातन संस्कृति विराट है. यहां किसी की जन भावना का अनादर नहीं होता. जाति व्यवस्था के कारण उत्पीड़न हुआ है. अपवाद कभी नियम नहीं हो सकते."