विदेशों में भी मनाया गया बोरे बासी उत्सव - गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का भी बोरे बासी खाते हुए वीडियो
छत्तीसगढ़ के साथ-साथ विदेशों में भी बोरे बासी उत्सव मनाया गया. बघेल सरकार के मंत्री विधायक समेत कई नेताओं ने बोरे बासी मनाया.
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील का व्यापक असर देखने को मिला है. गृहमंत्री, मंत्रिमंडल के सदस्य विधायक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ही नहीं बल्कि विदेशों में भी छत्तीसगढ़िया ने बोरे-बासी खाया. बोरे बासी खाकर इन लोगों ने अपने दिन की शुरुआत की. ऐसे ही बोरे बासी खाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें अमेरिका के न्यूयॉर्क की महिला विभाश्री साहू बोरे बासी खाते दिख रही है. इस वीडियो को सीएमओ की सोशल साइट पर डाला गया है. जिसके बाद यह वीडियो लगातार ट्रेंड कर रहा है.
सीएमओ ने विदेश में बोरे बासी का वीडियो किया ट्वीट: इस वीडियो को सीएमओ के द्वारा सोशल मीडिया पर जारी करते हुए लिखा गया है कि, छत्तीसगढ़ के बोरे बासी की धूम देश ही नहीं विदेशों में भी है- मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel के आह्वान पर अमेरिका के न्यूयार्क में रहने वाली विभा श्री साहू ने बोरे बासी खाकर अपनी जन्मभूमि को याद किया है.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा बोरे बासी: इस बीच गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का भी बोरे बासी खाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ताम्रध्वज साहू जमीन पर बैठकर बोरे बासी खाते नजर आए. इनके अलावा सुबह से ही नेता मंत्री विधायक जनप्रतिनिधि सहित आईएएस, आईपीएस और अन्य कर्मचारियों के द्वारा भी एक के बाद एक 'बोरे-बासी' खाते हुए फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर बोरे बासी ट्रेंड कर रहा है