छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वोट बैंक के लिए देशद्रोहियों को संरक्षण दे रही कांग्रेस : बीजेपी - RAIPUR NEWS

नागरिकता संशोधन विधेयक का कांग्रेस द्वारा विरोध करने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने
भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने

By

Published : Dec 11, 2019, 11:34 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 11:57 PM IST

रायपुर : कांग्रेस द्वारा नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में धरने पर बैठने को लेकर बीजेपी ने जुबानी हमला बोला है. भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार अपराध हो रहे हैं. गैंगरेप और दिनदहाड़े मर्डर हो रहे हैं, इसे लेकर कोई कुछ नहीं कर रहा है, लेकिन देशहित के काम को रोकने के लिए धरना देकर विरोध किया जा रहा है.

बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा

पढ़ें : राज्यसभा से भी पास हुआ नागरिकता संशोधन बिल, अमित शाह ने कहा- मुस्लिमों को बहकावे में आने की जरूरत नहीं

उन्होंने ये भी कहा छत्तीसगढ़ में अपराध चरम पर है. महिलाएं डरी हुई हैं. राजधानी से लेकर प्रदेशभर में लगातार अपराधी बेखौफ हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया हैं, लेकिन उसको लेकर कभी कोई बात नहीं करता है.

उपासने ने कहा कि राजधानी में दिनदहाड़े मर्डर हो रहा है, लूट की वारदात हो रही है, गैंगरेप हो रहे है. ऐसे में इनका एक बयान तक नहीं आता, लेकिन देश मे पीएस मोदी अच्छा काम कर रहे हैं तो उसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक के खातिर देशद्रोहियों को संरक्षण दे रही है.

दरअसल छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रही है.

Last Updated : Dec 11, 2019, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details