रायपुर : कांग्रेस द्वारा नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में धरने पर बैठने को लेकर बीजेपी ने जुबानी हमला बोला है. भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार अपराध हो रहे हैं. गैंगरेप और दिनदहाड़े मर्डर हो रहे हैं, इसे लेकर कोई कुछ नहीं कर रहा है, लेकिन देशहित के काम को रोकने के लिए धरना देकर विरोध किया जा रहा है.
वोट बैंक के लिए देशद्रोहियों को संरक्षण दे रही कांग्रेस : बीजेपी - RAIPUR NEWS
नागरिकता संशोधन विधेयक का कांग्रेस द्वारा विरोध करने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
उन्होंने ये भी कहा छत्तीसगढ़ में अपराध चरम पर है. महिलाएं डरी हुई हैं. राजधानी से लेकर प्रदेशभर में लगातार अपराधी बेखौफ हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया हैं, लेकिन उसको लेकर कभी कोई बात नहीं करता है.
उपासने ने कहा कि राजधानी में दिनदहाड़े मर्डर हो रहा है, लूट की वारदात हो रही है, गैंगरेप हो रहे है. ऐसे में इनका एक बयान तक नहीं आता, लेकिन देश मे पीएस मोदी अच्छा काम कर रहे हैं तो उसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक के खातिर देशद्रोहियों को संरक्षण दे रही है.
दरअसल छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रही है.