रायपुर:राम के नाम पर एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में राजनीति जोरों पर है. छत्तीसगढ़ सरकार ने राम वन गमन पथ को डेवलप करने के लिए कैबिनेट में निर्णय लिया था. इसके साथ ही अब प्रदेश सरकार जल्द से जल्द इसे डेवलप करने का काम शुरू कर रही है. सरकार के इस फैसले को लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि भगवान श्रीराम के नाम का विरोध करने वाले लोग राम के शरण में आ गए हैं.
राम के अस्तित्व को नकारने वाले उनके नाम पर काम कर रहे: सच्चिदानंद उपासने - बस्तर के दंडकारण्य में भगवान श्रीराम
राम वन गमन पथ को लेकर प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. रायपुर में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने सरकार की इस योजना को लेकर तंज कसते हुए कहा कि जो राम के अस्तित्व को नकारते थे, अब उनके नाम पर काम करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के सरगुजा, शिवरीनारायण से लेकर बस्तर के दंडकारण्य में भगवान श्रीराम की वनवास यात्राओं को संजोने के लिए राम वन गमन पथ का निर्माण किया जा रहा है. इसके तहत सरगुजा से लेकर शिवरीनारायण, महानदी, इंद्रावती और दंडकारण्य तक राम वन गमन पथ को कॉरीडोर के रूप में डेवलप किया जा रहा है. इसके लिए प्रदेश के मुख्य सचिव आरपी मंडल समेत तमाम आला अफसरों के साथ मौके का मुआयना कर रहे हैं.
बीजेपी ने कसा तंज
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने तंज कसते हुए कहा है कि जो लोग भगवान श्रीराम के अस्तित्व को ही नकारते थे, अब उनके नाम पर काम करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. यह भगवान श्रीराम का ही चमत्कार है कि उन्होंने इन लोगों को सद्बुद्धि दी है.