छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर केंद्र की गाइडलाइन्स का पालन नहीं कर रही राज्य सरकार: उपासने

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कांग्रेस सरकार पर लॉकडाउन 2.0 के गाइडलाइन के पालन नहीं करने का आरोप लगाया है.

By

Published : Apr 28, 2020, 6:07 PM IST

sachchidanand-upasane
सच्चिदानंद उपासने

रायपुरः कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन को 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है. लॉकडाउन के दूसरे चरण में केंद्र सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है. इस गाइडलाइन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कांग्रेस सरकार पर सही ढंग से पालन नहीं करने का आरोप लगाया है.

सच्चिदानंद उपासने

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता उपासने ने कहा है कि 'केंद्र सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए बेहतर से बेहतर काम कर रही है. यही वजह है कि विश्व के विकसित देशों के मुकाबले भारत में कोरोना का असर बहुत कम है, लेकिन इसके लिए बनाए गए गाइडलाइन को छत्तीसगढ़ में सही तरीके से फॉलो नहीं किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश में दूसरे प्रदेशों से लगातार लोग पहुंच रहे हैं, खुले तौर पर शराब बेची जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि केंद्र की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करे.

इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार की ओर से किए गए व्यवस्थाओं को लेकर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहां है कि इस लॉकडाउन में समाजसेवी संस्थाओं को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है, जो गलत है. साथ ही उन्होंने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि 'प्रदेश के मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं, जो सैकड़ों किलोमीटर चलकर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. उनकी सुध सरकार नहीं ले रही है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details