छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur mandi rate: रायपुर में सब्जियों के दाम - रायपुर की सब्जी मंडी

रायपुर की सब्जी मंडी में आलू 5 रुपए और प्याज 10 रुपए सस्ता हुआ है. मौसमी सब्जी की बाजार में आवक बढ़ी है. यही कारण है कि टमाटर के साथ ही फूल गोभी जैसी सब्जी बाजार में सस्ती हो गई है. Sabji Mandi Raipur

price of vegetables and fruits
सीजनल सब्जियों की बंपर आवक

By

Published : Feb 18, 2023, 11:59 AM IST

रायपुर: रायपुर की सब्जी मंडी में सीजनल सब्जियों की बंपर आवक होने से सब्जियों के दाम गिरे हैं. मौसम अच्छा होने की वजह से बाजार में ताजी और मौसमी सब्जियों की आवक भरपूर हो रही है. मंडी में सब्जियों की वराइटी में भी इजाफा हुआ है. यही कारण है कि मंडियों में लोगों की भीड़ लगी हुई है.

सेब 10 तो संतरा 20 रुपए तक महंगा: सब्जी मंडी में कच्चा केला 20 रुपए प्रति दर्जन तो पक्का केला 50 रुपए दर्जन में बिक रहा है. 110 रुपए में बिकने वाला सेब 120 रुपए में बिक रहा है. संतरा 40 रुपए बढ़ कर 60 रुपए किलो बिक रहा है. आनार 120, चीकू 100, अमरूद 40, मोसंबी 80 और अंगूर 120 रुपए किलो के भाव पर चल रहा है.

राजधानी में फल और सब्जियों के ये हैं दाम: बाजार में जहां एक तरफ सब्जी सस्ती हुई है. वहीं दूसरी तरफ फलों के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है. सब्जियों की कीमतों में शनिवार को गिरावट देखने को मिली है. लंबे समय से 25 रुपए से ज्यादा में बिकने वाला आलू 20 रुपए प्रति किलो तक गिर गया है. वहीं 25 रुपए का प्याज गिर कर 15 रुपए प्रत किलो में बिक रहा है. हरी मिर्च और धनिया की कीमत में कुछ उछाल हुई है. जबकि अदरक भी महंगी हुई है. मौसम के सब्जी फल स्थिर बने हुए हैं. जिस वजह से लोगों की जेब को कुछ राहत पहुंची है.

यह भी पढ़ें: Anganwadi workers Protest in Raipur: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बघेल सरकार पर हमला, सरकारी अल्टीमेटम की कॉपी को जलाया

मंडी में इन सब्जियों की इतनी है कीमत: सब्जी बाजार में प्याज की कीमत 15 रुपए किलो चल रही है. जब्कि आलू 20 रुपए में बिक रहा है. वहीं टमाटर 5 रुपए प्रति किलो, बैंगन 20 रुपए है, करेला 20 रुपए है, पत्ता गोभी 10 रुपए किलो है, जब्कि फूल गोभी 20 रुपए किलो, गांठ गोभी 20 रुपए है, लौकी 20 रुपए, कद्दू 20 रुपए, शिमला मिर्च 20 रुपए, बरबटी 20 रुपए, भिंडी 40रुपए, अदरक 80 रुपए, हरी मिर्च 60 रुपए, लाला भाजी 20 रुपए, पालक भाजी 20 रुपए, मेथी भाजी 40 रुपए, धनिया पत्ती 40 रुपए, लहसुन 60 रुपए, मूली 20 रुपए, चुकंदर 20 रुपए, जिमिकांदा 20 रुपए, मटर फल्ली 20 रुपए और गाजर प्रति किलो 40 रुपए में है. वहीं नीबू 10 रुपए में 4 बिक रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details