रायपुर:स्थानीय आवक बढ़ने से इन दिनों बाजार में ताजी और मौसमी सब्जियों की भरमार है. सस्ती के साथ ही वेराइटी होने से लोग के पास कई विकल्प हो गए हैं. इसलिए लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. फलों के दाम में तेजी आई है तो सब्जियों के रेट में गुरुवार को कमी देखने को मिली है. पिछले दिनों 25 रुपए में बिकने वाला आलू 20 रुपए किलो मिल रहा है. वहीं 25 तक बिकने वाली प्याज 15 रुपए किलो हो गई है. हरी मिर्च के साथ ही धनिया महंगे हुए हैं तो अदरक के दाम भी बढ़े हैं. हालांकि मौसमी सब्जियों और फलों के दाम स्थिर चल रहे हैं, जिसने लोगों को राहत दी है.
जानिए, मंडी में इन सब्जियों की इतनी है कीमत: सब्जी मंडी में प्याज का रेट ₹15 प्रति किलो है. आलू ₹20, टमाटर ₹5, बैंगन ₹20, करेला ₹20, पत्ता गोभी ₹10, फूल गोभी ₹20, गांठ गोभी ₹20, लौकी ₹20, कद्दू ₹20, शिमला मिर्च ₹20, बरबटी ₹20, भिंडी ₹40, अदरक ₹80, हरी मिर्च ₹60, लाला भाजी ₹20, पालक भाजी ₹20, मेथी भाजी ₹40, धनिया पत्ती ₹40, लहसुन ₹60, मूली ₹20, चुकंदर ₹20, जिमिकांदा ₹20, मटर फल्ली ₹20 और गाजर प्रति किलो ₹40 में है. नीबू 10 रुपए में 4 मिल रहे हैं.