छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

IIT भिलाई से टेक्नोलॉजी का गुरु मंत्र सीखेंगे रूसी छात्र

आईआईटी भिलाई से रूसी छात्र टेक्नोलॉजी का गुरु मंत्र का पाठ सीखेंगे. आईआईटी भिलाई और रूस के पॉलिटेक्निक कॉलेज का अनुबंध इसे लेकर हुआ है.

IIT Bhilai
IIT भिलाई

By

Published : Aug 9, 2021, 10:53 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 11:26 AM IST

रायपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई और एम आई प्लाट दक्षिण रूसी राज्य पॉलिटेक्निक विश्वविद्यालय (SRSPU) दोनों संस्थान के भी अकादमिक और अनुसंधान सहयोग पर अनुबंध किया है. इसके अंतर्गत रूसी छात्र आईआईटी भिलाई से टेक्नोलॉजी का गुरु मंत्र सीखेंगे.

IIT भिलाई

गौरतलब है कि दोनों संस्थानों के छात्रों, शोधकर्ताओं और संकाय सदस्यों के लिए शैक्षणिक और अनुसंधान उद्देश्यों के लिए अनुबंध किया गया है. साथ ही अनुबंध के अनुसार आईआईटी भिलाई के छात्र रूस की टेक्नोलॉजी और रूस के छात्र आईआईटी भिलाई की टेक्नोलॉजी पर काम करेंगे. दोनों ही संस्थानों के साथ एक दूसरे के संस्थानों में शॉर्ट टर्म कोर्स कर टेक्नोलॉजी को नया आयाम देंगे.

सरोज पांडेय नाराज!: IIT भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम को बीच में छोड़कर चली गईं, देखते रह गए CM और बाकी मंत्री

इस अनुबंध का उद्देश्य दोनों संस्थानों के सदस्यों को वैश्विक अनुभव प्रदान करते हुए पारस्परिक और पारंपरिक लाभ के आधार पर ज्ञान की उन्नति को बढ़ावा देना और सुविधा प्रदान करना है.

2016 में शुरुआत हुई थी आईआईटी भिलाई

आईआईटी भिलाई की शुरुआत 2016 में हुई थी. यह देश के सबसे युवा आईआईटी में से एक है. आईआईटी एक उन्नत शैक्षणिक पाठ्यक्रम और शोध केंद्रित कार्यक्रमों के माध्यम से अपने छात्रों के बीच नवाचार और मूल सोच को प्रोत्साहित करता आ रहा है. महज 5 सालों के अंदर ही आईआईटी भिलाई में देश में अपना नाम किया है. लगातार नवाचार के माध्यम से अलग-अलग शैक्षणिक कार्यक्रम लेकर आ रहा.

Last Updated : Aug 10, 2021, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details