छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यूक्रेन से छत्तीसगढ़ के 197 छात्र-छात्राओं की सकुशल वापसी - रूस और यूक्रेन युद्ध

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. भारत के कई छात्र अब भी वहां फंसे हुए हैं. इनमें छत्तीसगढ़ के छात्र भी शामिल हैं. छत्तीसगढ़ सरकार के मुताबिक अब तक 197 छात्र-छात्राओं की छत्तीसगढ़ सकुशल वापसी हुई है.

safe return of students
छात्रों की सकुशल वापसी

By

Published : Mar 7, 2022, 10:13 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा यूक्रेन संकट के दौरान छत्तीसगढ़ के नागरिकों की सहायता के लिए नई दिल्ली में सहायता केन्द्र बनाया गया है. इस केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 फरवरी से आज 7 मार्च को शाम 5 बजे तक छत्तीसगढ़ के 197 छात्र-छात्राओं की सकुशल वापसी हो चुकी है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन छात्र-छात्राओं को ठहरने, भोजन की सुविधा उपलब्ध करायी गई. इसके साथ ही इन छात्र-छात्राओं को अपने गृह नगर जाने के लिए एयर टिकट कराकर उनके परिजनों को सकुशल सौंपा जा चुका है.

यह भी पढ़ें:धमतरी में चमत्कार ! मृत पैदा हुई बच्ची को एंबुलेंसकर्मी ने दिया मुंह से ऑक्सीजन, बच्ची हुई जिंदा

नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन के संयुक्त आवासीय आयुक्त संजय अवस्थी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली में बनाये गए इस सहायता केन्द्र से यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के 17 छात्र-छात्राएं और उनके 7 परिजन दूरभाष के माध्यम से लगातार सम्पर्क में हैं. यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में हजारों भारतीय छात्र छात्राएं फस गए थे. इसमें छत्तीसगढ़ के भी सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे. जिसकी वापसी को लेकर राज्य सरकार द्वारा लगातार केंद्र सरकार से संपर्क किया गया और जब यूक्रेन से छात्र-छात्राएं दिल्ली पहुंचे तो वहां से लेकर उन छात्राओं को छत्तीसगढ़ उनके गृह ग्राम तक पहुंचाने की व्यवस्था राज्य सरकार के द्वारा की गई है. इसके तहत अब तक 197 छात्र छात्राओं को उनके गृह ग्राम तक पहुंचाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details