छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद जांच अधिकारी नियुक्त - raipur news

बीते दिनों सोशल मीडिया से लेकर सभी जगह एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें पुलिस वाला एक शख्स की डंडे से पिटाई कर रहा था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद जांच के लिए ग्रामीण एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल को नियुक्त किया गया है. जो मामले की जांच करेंगे.

rural-additional-sp-appointed-for-police-beating-viral-video-in-raipur
एडिशनल एसपी

By

Published : Jun 8, 2020, 10:51 PM IST

रायपुर : राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शहर के कई इलाकों को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है. इन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. राजधानी के बिरगांव इलाके को भी कंटेंटमेंट जोन बनाया गया है, जहां पर रविवार की सुबह एक शख्स की मौत हो गई और उसमें कोरोना के लक्षण सामने आए थे.

जांच अधिकारी नियुक्त
बिरगांव इलाके में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय अमले के साथ इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. जिसके बाद उरला थाना के अधिकारी के द्वारा भीड़ को नियंत्रित करते हुए एक शख्स की जमकर पिटाई की गई. पुलिस की तरफ से की गई पिटाई का वीडियो वायरल होने लगे. इसके बाद पुलिस विभाग हरकत में आया और रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने विभागीय जांच के आदेश दिए.

पढ़ें :छुट्टी पर भेजा गया लाठी भांजने वाला टीआई, सीएम ने कहा- 'ये अमानवीयता स्वीकार नहीं'

एसपी तारकेश्वर पटेल करेंगे जांच
इस मामले की जांच ग्रामीण एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल को सौंपा गया है, जो इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट एसएसपी को सौपेंगे. बहरहाल वीडियो वायरल होने के बाद उरला थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय को छुट्टी पर भेज दिया गया है.

बता दें बीते दिनों बिरगांव के टीआई नितिन उपाध्याय का बीच बाजार लोगों पर लाठी भांजने वाला वीडियो जमकर वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद थाना प्रभारी छुट्टी पर भेज दिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर इसे अमानवीय बताया और कार्रवाई की बात लिखी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details