रायपुर:आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर छत्तीसगढ़ में भी प्रशासन सतर्क हो गया है. आंध्रा सीमा से लगे जिलों में खासतौर पर निगरानी रखी जा रही है. सुकमा जिले में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से आने वाले लोगों को 72 घंटे के भीतर आई RT-PCR (Reverse transcription polymerase chain reaction) रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य कर दिया गया है.
कोंटा में पुलिस और जिला प्रशासन ने इसके लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. कलेक्टर खुद मौके पर पहुंच इसका जायजा ले रहे हैं. कलेक्टर ने कहा कि अगर किसी कारण से किसी के पास रिपोर्ट नहीं है तो यहां मौके पर ही उनका टेस्ट किया जा रहा है और उनका पूरा रिकॉर्ड रखा जा रहा है. कलेक्टर विनित नंदनवार ने बताया कि इस नए स्ट्रेन को छत्तीसगढ़ में आने से रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
आंध्र प्रदेश के नए कोरोना स्ट्रेन से हड़कंप, बस्तर कलेक्टर ने ली टास्क फोर्स की बैठक
चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर
सुकमा जिले के अलावा बीजापुर जिले की सीमा भी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र से मिलती है. इन दोनों जिलों में मुख्य मार्गों के अलावा जंगलों के रास्ते भी बड़े पैमाने पर लोग एक राज्य से दूसरे राज्य आना जाना करते हैं. ऐसे में इनपर नजर रखना भी प्रशासन के लिए एक चुनौती है.