रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के हर जिले में प्रशासन अलर्ट मोड में है. हर विधानसभा क्षेत्र के सरहदी इलाकों में वाहन चेकिंग सख्त कर दी गई है. प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 8 नवम्बर तक 66 करोड़ 33 लाख रुपए का सामान और कैश जब्त किया है. इनमें 17 करोड़ 98 लाख रुपए कैश हैं.
Vehicle Checking In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले अब तक मिले 66 करोड़ 33 लाख रुपये - छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले वाहन चेकिंग
Vehicle Checking In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. प्रदेश से लगे बॉर्डर और जिलों की सीमा पर सघन चैकिंग की जा रही है. अब तक पुलिस ने लगभग 67 करोड़ रुपये का सामान और नकद जब्त किया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 9, 2023, 7:47 PM IST
करोड़ों के सामान हुए जब्त:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की ओर से निगरानी के दौरान बीते 8 नवम्बर तक 47 हजार 371 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है. जब्त शराब की कीमत एक करोड़ 35 लाख रुपये है. साथ ही तीन करोड़ 99 लाख रुपये की अन्य नशीली वस्तुएं भी जब्त की गई है. जांच के दौरान 20 करोड़ 36 लाख रुपए के 484 किलोग्राम जेवर भी जब्त किए गए हैं. इनके अतिरिक्त अन्य सामग्रियां, जिनकी कीमत 22 करोड़ 62 लाख रुपए हैं. वो भी जब्त किए गए हैं.
चेकिंग अभियान किया गया सख्त: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस बारे में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन दिशा-निर्देशों के पालन के लिए वाहन चेकिंग को तेज कर दिया गया है. साथ ही प्रशासन की ओर से जांच को और भी सघन कर दिया गया है. जांच के दौरान सामान जब्ती की जा रही है. इसके साथ ही सामान जब्त के बाद कार्रवाई की जा रही है. ताकि प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव को संपन्न कराया जा सके.