रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने कांकेर जिले की दो सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए 5 करोड़ 86 लाख 48 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं. सिंचाई योजना के लिए स्वीकृत कार्यों में कांकेर जिले के दुर्ग कोंदल विकासखंड की रैंगाटोली और मुगुंरपारा मदले के बीच नदी में स्टॉपडेम और पुलिया निर्माण के लिए दो करोड़ 92 लाख 6 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं. इस कार्य के पूरे हो जाने पर जल संवर्धन, निस्तारी और पेयजल के लिए पानी उपलब्ध होगा.
योजना के तहत क्षेत्र के किसानों को खुद के साधन से 82 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है. इसी तरह दुर्गकोंदल विकासखंड के दमकसा एनीकट कम काजवे निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 94 लाख 42 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं. इन दोनों सिंचाई योजनाओं के कार्यों को कराने के लिए जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है. सिंचाई योजनाओं के कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.
राज्य सरकार ने जारी किया छत्तीसगढ़ में औसत बारिश का रिकार्ड
राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक राज्य में 370.6 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है.