रायपुर: राजधानी रायपुर में RPF(Railway Protection Force) ने बड़ी कार्रवाई की है. आरपीएफ ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ ने पकड़े गए आरोपियों के पास से नगदी और मोबाइल भी बरामद किया है. गैंग के सदस्यों को राजधानी के डीडी नगर थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
50 लोगों से की ठगी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने लगभग 50 लोगों से रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 4-4 लाख रुपए लिए हैं. ये लोग अब तक 1 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर चुके हैं. आरोपी भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के नाम से ऑफिस संचालित करते थे.