छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करनेवाले गैंग का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार - छत्तीसगढ़ में नौकरी घोटाला

राजधानी रायपुर में RPF की टीम ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन लाख रुपए नकदी समेत मोबाइल जब्त किए हैं.

fake job racket in raipur
गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Dec 15, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 8:39 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में RPF(Railway Protection Force) ने बड़ी कार्रवाई की है. आरपीएफ ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ ने पकड़े गए आरोपियों के पास से नगदी और मोबाइल भी बरामद किया है. गैंग के सदस्यों को राजधानी के डीडी नगर थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

50 लोगों से की ठगी

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने लगभग 50 लोगों से रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 4-4 लाख रुपए लिए हैं. ये लोग अब तक 1 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर चुके हैं. आरोपी भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के नाम से ऑफिस संचालित करते थे.

पढ़ें: रिटायर्ड टीचर से ऑनलाइन ठगी के चार आरोपी जामताड़ा से गिरफ्तार

तीन लाख रुपए नकदी समेत कई मोबाइल बरामद
आरपीएफ ने बताया कि गैंग के सदस्य रेलवे में ग्रुप C और D के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देते थे. आरोपियों के पास से 6 मोबाइल और 3 लाख रुपए नगदी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि हमे मुखबिर से सूचना मिली थी कि डीडी नगर थाना क्षेत्र के एक मकान में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details