रायपुर: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की ओर से आज एक सूची जारी की गई है. इसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत बीजेपी के नेताओं के खातों में डाली गई राशि का उल्लेख किया गया है. बता दें कि इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. इसे लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य आरपी सिंह ने भी BJP को घेरा है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य आरपी सिंह ने सूची जारी करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. आरपी सिंह ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना का अगर विरोध करना है, तो पहले भाजपा नेता अपने खाते में आए हुए पैसे को वापस करें. आरपी सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और वरिष्ठ नेता अपने खाते में हजारों लाखों रुपए योजना के तहत ले रहे हैं और उसके बाद इसका विरोध भी कर रहे हैं. यह नेता किस मुंह से इसका विरोध कर रहे हैं, उन्हें जनता को बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा का यह दोहरा चरित्र आज जनता के सामने आ गया है.
किसे कितनी मिली राशि