रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) का हिमाचल प्रदेश दौरा कई मायनों में सही साबित हो रहा है. उनके प्रचार का असर आज हो रहे मतगणना पर दिखाई दे रहा है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के लिए प्रचार करने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने वहां की जनता से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में अपील की थी. सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी को बड़े अंतर से हरा दिया है. इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी रिटायर्ड ब्रिगेडियर को हार का मुंह देखना पड़ा है.
इससे पहले मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह (Congress candidate Pratibha Singh) करीब 9 हजार वोटों से आगे चल रही थी. वहीं फतेहपुर विधानसभा सीट (Fatehpur assembly seat) से कांग्रेस के भवानी सिंह पठानिया (Bhavani Singh Pathania) करीब 4599 वोट से आगे चल रहे हैं. अर्की से कांग्रेस के संजय अवस्थी 4601 वोट से आगे हैं.