छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रोका-छेका अभियान: मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से की बात, कहा- बहुत खुशी महसूस हो रही

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को रोका-छेका अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के पतोरा गांव के लोगों से बात की.

Inauguration of roka-chheka abhiyan
रोका-छेका अभियान का शुभारंभ

By

Published : Jun 19, 2020, 6:18 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 8:16 PM IST

रायपुर: पूरे प्रदेश में शुक्रवार को रोका-छेका अभियान का शुभारंभ किया गया. इस अभियान के तहत खरीफ फसलों को मवेशियों से बचाने के लिए रोका-छेका की तैयारियां गांव-गांव में प्रारंभ हो चुकी है. जिसमें ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्रामीण भी बड़े उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को अपने निवास कार्यालय से दुर्ग जिले के ग्राम पतोरा में आयोजित रोका-छेका की रस्म में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए. ग्राम पतोरा में भी इस रस्म का आयोजन किया गया था. इस दौरान ग्रामीणों के लिए यह क्षण और भी खुशी में बदल गया. जब पूजा के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल के माध्यम से पतोरा के ग्रामीणों से बातचीत की.

जब सीएम ने ग्रामीणों से की बात

मुख्यमंत्री ने सरपंच से पूछा कि गायों की पूजा हो गई. आप सभी ने क्या संकल्प ले लिया. भूपेश बघेल ने कहा कि आप लोगों के उत्साह को देखकर बहुत खुशी महसूस हो रही है. गौठान को आगे बढ़ाने के लिए गठित समिति के सदस्य सभी ग्रामीण जन उत्साह से जुटे दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि रोका-छेका की रस्म को मनाने के लिए आप लोग इतने मेहनत से काम कर रहे हैं. यह बहुत खुशी की बात है. रोका-छेका हमारी ग्रामीण संस्कृति की महत्वपूर्ण परंपरा है. इस परंपरा को निभाने के लिए आप लोगों ने परिश्रम किया है.

दो-तीन दिनों से की जा रही थी तैयारी

मुख्यमंत्री ने गांव के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि अश्विनी साहू से भी चर्चा की. अश्विनी साहू ने बताया कि गांव में रोका-छेका के लिए दो-तीन दिनों से तैयारी की जा रही थी. सभी को रोका-छेका के दिन सामूहिक शपथ लेने के लिए प्रेरित किया गया है. सभी उत्साह से शपथ लेने के लिए प्रतिबद्ध हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इसके अलावा गौठान में भी खरीफ फसल के लिए मवेशियों को रखने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई है.

प्रदेश में रोका-छेका अभियान की शुरुआत

बता दें कि खरीफ की फसल को मवेशियों से बचाने के लिए पूरे प्रदेश में शुक्रवार को रोका-छेका अभियान की शुरुआत की गई. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पतोरा के किसानों सहित गांव के अन्य लोगों से बातचीत कर इस विषय में चर्चा की.

Last Updated : Jun 19, 2020, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details