छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: रायपुर में दिनदहाड़े कैशियर से 31 लाख रुपये की लूट - rob 31 lakh rupees from cashier

रायपुर के उरला में मां कूलरगढ़ी प्लांट के कैशियर से बदमाशों ने 31 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम है. बादमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस CCTV कैमरे के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. वारदात में कैशियर घायल हो गया है. इलाज जारी है.

miscreants-rob-20-lakh-rupees-from-cashier-of-maa-kulargarhi-plant-in-urla-of-raipur
रायपुर में दिनदहाड़े कैशियर से 20 लाख रुपये की लूट

By

Published : Jan 16, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 8:12 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में चोरी, लूट और हत्या जैसी आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रदेश के अलग-अलग कस्बों से लूट की खबरें आ रही हैं. राजधानी रायपुर में भी लुटेरे और बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. उरला थाना इलाके में कैशियर से लूट की एक बड़ी वारदात हुई है. कैशियर पर हमला कर बदमाशों ने 31 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

रायपुर में दिनदहाड़े कैशियर से 31 लाख रुपये की लूट

पढ़ें: बदले की रंजिश में 10 लाख की लूट, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने वारदात की तस्वीरें शेयर की है. वारदात की तस्वीरें CCTV में भी कैद हो गई है. उरला पुलिस ने बताया कि मां कूलरगढ़ी प्लांट के कैशियर का नाम नित्यानंद छुरा है. जो शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे एक बैग में 31 लाख रुपये लेकर ऑफिस के लिए निकला था. फाफाडीह ऑफिस से उरला स्थित फैक्ट्री जा रहा था. तभी दो बाइक में सवार लगभग 6 से 7 बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया.

बदमाशों ने की 20 लाख रुपये की लूट

पढ़ें: व्यापारी से 17 लाख की लूट, 1 आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

बदमाशों के हमले में कैशियर हुआ जख्मी

पुलिस ने बताया कि शातिर बदमाशों ने कैशियर पर हमला किया. इसके बाद रकम से भरे बैग को लेकर रफूचक्कर हो गए. बदमाशों के हमले में कैशियर जख्मी हो गया. वारदात के बाद घायल कैशियर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने वारदात वाली जगह का मुआयना किया

CCTV फुटेज के आधार पर साक्ष्य जुटा रही पुलिस

उरला पुलिस ने बताया वारदात की जानकारी मिलने के बाद वारदात वाली जगह का मुआयना किया. CCTV फुटेज के आधार पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. साइबर सेल की संयुक्त टीम बदमाशों की तलाश कर रही है. लुटेरों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस एक-एक साक्ष्य को गंभीरता से इकट्ठे कर रही है. ताकि बेखौफ बदमाशों पर नकेल कसी जा सके.

रायपुर में कैशियर से 20 लाख रुपये की लूट

बिलासपुर में हुई थी रॉबरी

बिलासपुर में 19 दिसंबर को 17 लाख रुपये की लूट हुई थी. पुलिस ने सराफा व्यवसायी से 17 लाख की लूट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपक सिंह है. पुलिस ने आरोपी के पास से जेवरात से भरा बैग बरामद किया था.

Last Updated : Jan 16, 2021, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details