रायपुर : रायपुर में अपराध बढ़ गया है. हर दिन किसी न किसी थाना (robbery incident increased in Raipur) क्षेत्र में छिनतई या लूटपाट की शिकायतें सामने आ रही हैं. बीते 24 घंटे में ही राजधानी में चाकू की नोक पर मोबाइल छीनने की तीन वारदातें हुई हैं. एक मामले में तो बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया है. हालात यह हैं कि लोगों का अकेले बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है. कब, कौन चाकूबाजी या लूटपाट का शिकार हो जाए, इसका कोई भरोसा नहीं है. पुलिस की नाकामयाबी और शहर में बढ़ते अपराध से लोगों में दहशत है.
चाकू की नोक पर छीना मोबाइल : बता दें कि शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों पर बीते 24 घंटे में मोबाइल छीनने की तीन घटनाएं सामने आई हैं. माना इलाके में बाइक सवार दो युवकों ने सुभाष चंद्र (64) को चाकू मारकर मोबाइल लूटकर फरार हो गए हैं. वहीं दूसरी घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र में दर्ज हुई है. यहां अपराधियों ने अजय सोना (23) नाम के युवक से मारपीट कर मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए. तीसरा मामला सिविल लाइन थाने का है. यहां अज्ञात बदमाशों ने पैदल चल रहे अजय कुमार नाम के शख्स का मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए. एक ही दिन में तीन अलग-अलग जगहों पर छिनतई की वारदात से लोगों में दहशत है.