छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

robbery case in raipur: धरसीवां में मुंशी से लूट का एक और आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

railway contractor robbery case राजधानी रायपुर के धरसीवां इलाके में रेल ठेकेदार के मुंशी के साथ हुए लूट के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. मामले में अब भी दो और आरोपी फरार हैं. पुलिस फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है.robbery case in raipur

accused arrested of in railway contractor robbery
धरसीवां में मुंशी से लूट का एक और आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 24, 2022, 5:13 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के धरसीवां इलाके में रेल ठेकेदार के मुंशी के साथ हुए लूट के एक और आरोपी को पुलिस ने दबोच (accused arrested of in railway contractor robbery) लिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार था. बदमाशों ने 18 अक्टूबर को लेबर पेमेंट के लिए ओडिशा से रायपुर आए मुंशी से मारपीट कर पौने दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में कंपनी में ही काम करने वाले एक आरोपी विद्याधर को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद पुलिस ने एक और आरोपी के रामलू रेड्डी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. railway contractor robbery case

दो आरोपी अब भी फरार: राजधानी रायपुर के धरसीवां थाना क्षेत्र के सिलयारी चौकी का यह मामला है. मुंशी सुभांत कुंभार ओडिशा से लेबर पेमेंट के लिए 18 अक्टूबर को रायपुर पहुंचा था. उसकी कंपनी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म बनाने का काम करती है. प्रार्थी कंपनी के ही कर्मचारी के साथ बाइक पर सवार होकर सिलयारी इलाके में स्थित कंपनी जा रहा था. इसी बीच तीन अज्ञात बाइक सवारों ने मारपीट कर बैग में रखे पौने दो लाख रुपये लेकर फरार हो गए.

हालांकि पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. पकड़ा गया आरोपी कंपनी का ही कर्मचारी था, जो कम सैलरी देने से नाराज होकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने मामले में लिप्त रामलू रेड्डी को भिलाई से दबोचा है. मामले में दो अन्य आरोपी फरार हैं. Raipur crime news

यह भी पढ़ें:मवेशी चराने गए युवक की मधुमक्खियों के हमले में मौत

तलाश में जुटी पुलिस:धरसीवां थाना पुलिस के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर टीम गठित कर मामले की तफ्तीश में जुटी. इसी बीच पुलिस ने कंपनी में ही काम करने वाले एक आरोपी विद्याधर को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस ने एक अन्य आरोपी को भिलाई से दबोचा है. फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details