छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur crime news रायपुर में लूट का आरोपी गिरफ्तार, फरियादी ही निकला गुनाहगार - Raipur SSP Prashant Agarwal

Raipur crime news रायपुर में बिस्किट कंपनी के सेल्समैन से लूट की घटना झूठी निकली. इस घटना की जानकारी देने वाला ही असली आरोपी निकला. जिसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बाद में पुलिस में लूट हो जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है.

रायपुर में लूट का आरोपी गिरफ्तार, फरियादी ही निकला गुनाहगार
रायपुर में लूट का आरोपी गिरफ्तार, फरियादी ही निकला गुनाहगार

By

Published : Nov 25, 2022, 3:05 PM IST

रायपुर :राजधानी के राजेंद्र नगर थाना (Rajendra Nagar Police Station) अंतर्गत पुलिस ने 24 नवंबर को हुए लूट के मामले में घटना का मास्टरमाइंड आरोपी निखिल वालेचा को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी रावणभाटा के मेटल पार्क स्थित बिस्किट फैक्ट्री में सेल्समैन के पद पर काम करता था. बिस्किट कंपनी में आरोपी जून 2022 से सेल्समैन के रूप में कार्य कर रहा था.आरोपी का काम ग्राहकों से पैसों की वसूली और ऑर्डर का काम करना था. घटना वाले दिन आरोपी ने डूमरतराई के थोक बाजार में अशोक ट्रेडर्स के पास से 92 हजार रुपए की वसूली की थी. कुछ देर के बाद आरोपी का मोबाइल बंद बताया जिसके बाद प्रार्थी ने राजेंद्र नगर थाने में मामला दर्ज कराया.


कैसे हुई थी घटना :राजेंद्र नगर थाना प्रभारी योगिता बाली खापर्डे ने बताया कि "बिस्किट कंपनी के संचालक दीपेश कोडवानी ने 24 नवंबर को थाना राजेंद्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि '' एमजी रोड स्थित ऑफिस से वसूली के लिए निखिल वालेचा निकला हुआ था. कुछ घंटे के बाद बिस्किट कंपनी के प्रार्थी को फोन पर सूचना दिया कि फुंडहर चौक स्थित एक्सप्रेस वे के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोककर मारपीट की और उसकी आंख में मिर्ची पाउडर डालकर 92 हजार रुपए को लूट लिए. इसके बाद प्रार्थी ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ राजेंद्र नगर में मामला दर्ज कराया था. आखिरकार पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए बिस्किट कंपनी में काम करने वाले सेल्समैन को गिरफ्तार किया. जिसने पूरी घटना की साजिश रची थी."

ये भी पढ़ें- रायपुर में चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार



SSP ने टीम बनाकर की जांच :लूट की घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (Raipur SSP Prashant Agarwal) ने राजेंद्र नगर थाना और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम को निर्देश दिए थे. जल्द से जल्द इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया जाए. जिसके बाद संयुक्त टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के आधार पर बिस्किट कंपनी के सेल्समैन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है.Raipur crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details