छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सल प्रभावित जिलों में बिछाया जाएगा सड़कों का जाल, सरकार ने दिखाई हरी झंडी - नक्सल प्रभावित जिलों में सड़क

राज्य सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सड़क निर्माण किए जाने की योजना बनाई है. इसके तहत करोड़ों की योजना को हरी झंडी दे दी गई है.

road construction in chhattisgarh
नक्सल प्रभावित जिलों में बनेंगी सड़कें

By

Published : May 6, 2020, 11:36 PM IST

रायपुर:नक्सल क्षेत्रों के विकास और उत्थान के लिए राज्य सरकार रणनीति बना रही है. इस रणनीति के तहत एक पहल ये भी है कि नक्सल क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा. राज्य सरकार ने अब इन क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सड़क निर्माण किए जाने की योजना बनाई है. इसके तहत करोड़ों की योजना को हरी झंडी दे दी गई है.

लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित और दुर्गम क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास के लिए LWE(आर आर पी-1) योजना के तहत 3171 करोड़ रुपए की लागत के 1956 किलोमीटर लंबाई की 54 सड़के (3 पुलों सहित) स्वीकृति प्रदान की गई है. इनमें से अब तक 2 हजार 76 करोड़ रुपए की लागत के 1 हजार 558 किलोमीटर लंबाई की 36 सड़के, जिसमें दो पुल भी शामिल है उसे पूरा कर लिया गया है. वहीं 398 किलोमीटर लंबाई की 18 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है.

यहां बनाई जा रही है सड़क

इस योजना के तहत स्वीकृत कार्यों में सुकमा और बलरामपुर जिले में 10-10, बीजापुर जिले में 9, कांकेर जिले में पांच, सूरजपुर और दंतेवाड़ा जिले में चार-चार, राजनांदगांव, बस्तर और नारायणपुर जिले में तीन-तीन, सरगुजा जिले में दो और कोंडागांव जिले में एक सड़क शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details