छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बारिश से राजधानी की सड़कें तालाब में तब्दील, लोगों के घरों में भी घुसा पानी - छत्तीसगढ़ में बारिश

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से राजधानी रायपुर में हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. शहर के कई इलाकों में जलभराव भी हो गया है.

Roads jammed due to rain
सड़कों में भरा पानी

By

Published : Aug 28, 2020, 10:23 PM IST

रायपुर: प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसका असर राजधानी में भी देखने को मिल रहा है. बारिश की वजह से रायपुर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है. साथ ही शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी हो गई है. बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है. लोगो की दिक्कतें पानी ने और बढ़ा दी है. पानी से होने वाली बीमारियों में भी इजाफा हो रहा है. अस्पतालों में लोगो की लाइन लग रही है.

बारिश से राजधानी की सड़कें तालाब में तब्दील

जनजीवन हुआ प्रभावित

रायपुर के कबीर नगर में सड़कों पर घुटने तक पानी भरा हुआ है. मानो सड़कें भी तालाब में तब्दील हो चुकी है. चौक में भी चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. सड़कों में जलभराव के कारण लोगों की गाड़ियां भी खराब हो रही है. लगातार हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है.

पढ़ें:पुलिसकर्मियों के घरों में घुसा पानी, नगर निगम ने अब तक नहीं ली सुध

शहर के ही पेंशन बाड़ा पुलिस हाउसिंग कॉलोनी में भी जलभराव हो गया है. कॉलोनी में करीब 40 से 50 घरों में पानी घुस गया है. जिसके चलते पुलिसकर्मियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रहवासियों ने बताया कि पिछले 48 घंटों से वैसे ही सब बैठे हुए हैं. लगातार बारिश होने के चलते घरों में पानी भर गया है. लेकिन अभी तक न ही नगर निगम की कोई टीम पहुंची. पुलिस महकमे का कोई अधिकारी भी सुध लेने नहीं पहुंचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details