छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बांग्लादेश लीजेंड Vs श्रीलंका लीजेंड के बीच मुकाबला, छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी फ्री में देखेंगे मैच - Bangladesh Legend and Sri Lanka Legend

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट में आज बांग्लादेश लीजेंड और श्रीलंका लीजेंड के बीच मुकाबला है. आज छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को फ्री में मैच दिखाने का फैसला लिया है.

road-safety-world-series-matches-today
खिलाड़ियों के लिए आज स्टेडियम फ्री

By

Published : Mar 10, 2021, 7:16 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 2:01 AM IST

रायपुर: शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 2 मार्च से 21 मार्च तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. बुधवार को बांग्लादेश लीजेंड और श्रीलंका लीजेंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा. आज के मैच के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को फ्री में मैच दिखाने का फैसला लिया है. जिसको लेकर ओलंपिक संघ की ओर से व्यवस्था भी की गई है.

छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी फ्री में देखेंगे मैच

सभी खिलाड़ियों को स्टेडियम ले जाने के लिए ओलंपिक संघ ने बसों का भी इंतजाम कराया है. बस के जरिए सभी खिलाड़ी स्टेडियम जा पाएंगे. वहीं 6 बजे तक दूरदराज के जिले से भी जो खिलाड़ी रायपुर पहुंच रहे हैं. उनके लिए फ्री पास का इंतजाम ओलंपिक संघ ने ऑफिस में किया है. खिलाड़ी वहां पहुंचकर बस की सहायता से स्टेडियम जा सकते हैं.

6 बजे तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा पास

ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि सीएम भूपेश बघेल ने सारे खिलाड़ियों के लिए आज स्टेडियम को फ्री किया है. ओलंपिक संघ सभी खिलाड़ियों को कोऑर्डिनेट कर रहा है. स्टेडियम जाने के लिए बसों का इंतजाम भी कराया गया है. दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायपुर सभी खिलाड़ियों को पहले फेज में मैच दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. अन्य जिलों से पहुंचने वाले खिलाड़ियों के लिए 6 बजे तक पास की व्यवस्था की गई है.

स्कूली बच्चों और कॉलेज के छात्रों को भी फ्री में दिखाए जाएंगे मैच

आने वाले दिनों में 12 साल के ऊपर के स्कूली बच्चों और कॉलेज छात्रों के लिए मैच दिखाने की योजना है.

Last Updated : Mar 11, 2021, 2:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details