छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल, दिग्गज क्रिकेटरों का बल्ला बोलेगा - रोड सेफ्टी टूर्नामेंट 2022

रायपुर में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस बार आयोजन 10 सितंबर से 1 अक्टूबर तक किया जाएगा. भारत की मेजबानी सचिन तेंदुलकर करेंगे.

sachin tendulkar
सचिन तेंदुलकर

By

Published : Sep 1, 2022, 2:00 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 3:17 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में रोड सेफ्टी टूर्नामेंट का मैच फिर होने जा रहा है. इस बार रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच का आयोजन देश के अलग-अलग शहरों में किया जाएगा. रोड सेफ्टी टूर्नामेंट 2022 का आयोजन इस बार 10 सितंबर से 1 अक्टूबर तक किया जाएगा. टूर्नामेंट में क्वालिफाइंग मैच देहरादून, कानपुर और इंदौर जैसे शहरों में खेले जाएंगे. वहीं नया रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:भूपेश बघेल का भाजपा पर वार, झारखंड में प्रजातंत्र का चीरहरण

रायपुर में एक बार फिर छाएगा क्रिकेट का खुमार :पिछली बार रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के सारे मुकाबले नया रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए थे. इस टूर्नामेंट में सभी देशों से रिटायर खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करते हैं. इस बार के टूर्नामेंट में 7 टीमें हिस्सा ले रही है. जिसमें इंडिया लीजेंड्स , ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स , श्रीलंका लीजेंड्स , वेस्टइंडीज लीजेंड्स , साउथ अफ्रीका लीजेंड्स , बांग्लादेश लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स शामिल है.

रायपुर में फिर क्रिकेट का खुमार:इंडिया लीजेंड्स की मेजबानी सचिन तेंदुलकर करेंगे. पिछले साल फरवरी और मार्च के महीने में रायपुर में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया था, जिसमें इंडिया लीजेंड्स की टीम ने सभी टीमों को हराकर टूर्नामेंट का कप अपने हाथ में उठाया था.

Last Updated : Sep 1, 2022, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details