छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज:इंडिया लीजेंड्स की टीम घोषित, आज पहुंचेगी इंग्लैंड की टीम - रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के लिए इंडिया लीजेंड्स की टीम घोषित

रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के लिए आज से विदेशी टीमें रायपुर पहुंचेंगी. आज शाम को इंग्लैंड की टीम पहुंचेगी. इंडिया लीजेंड्स टीम की घोषणा कर दी गई है.

Road Safety World Cricket Series in raipur
रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज

By

Published : Feb 26, 2021, 12:55 PM IST

रायपुर: 5 मार्च से शुरू हो रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए इंडिया लीजेंड्स टीम की घोषणा हो गई है. इस टीम में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में 12 खिलाड़ियों का नाम है. सीरीज में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी आज शाम को रायपुर पहुंच रहे हैं. 5 मार्च से शुरू हो रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. इस टूर्नामेंट के सभी मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने हैं.

इंडिया लीजेंड्स की टीम घोषित

रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के लिए इंडिया लीजेंडस की टीम घोषित

इंडिया लीजेंडस की टीम में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी, नमन ओझा और यूसुफ पठान शामिल किए गए हैं. भारत की टीम सोमवार या मंगलवार तक रायपुर पहुंचेगी. जिसके बाद उन्हें तुरंत नवा रायपुर में बने बायो बबल में रखा जाएगा. सभी टीमों के लिए होटल से स्टेडियम तक के लिए बसों का इंतजाम किया गया है. पहले दिन इंडिया लीजेंडस और बांग्लादेश लीजेंडस का मैच नवा रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: 5 मार्च को इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला

आज पहुंचेगी इंग्लैंड की टीम

आज से विदेशी टीमों का रायपुर आना भी शुरू हो रहा है. इंग्लैंड लीजेंडस की टीम 26 फरवरी को शाम 6:45 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेगी. बांग्लादेश की टीम 27 फरवरी को शाम 7:00 बजे कोलकाता से रायपुर पहुंचेगी. सीरीज का उद्घाटन मुकाबला 5 मार्च को शाम 7:00 बजे से शुरू किया जाएगा. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुआत 2020 में हुई थी. कोविड-19 महामारी के कारण 11 मार्च को टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था. पिछले साल चार मैचों का ही आयोजन हो सका था. अब इनके बचे मैचों का आयोजन रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. इस स्टेडियम की क्षमता 65000 दर्शकों की है. लेकिन कोरोनावायरस की वजह से सिर्फ 50% क्षमता के साथ ही मैच आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details