रायपुर:शहर के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रोड सेफ्टी के लिए मैराथन का आयोजन किया गया. रविवार को राजधानी के सुभाष स्टेडियम में जेसीआई वामा कैपिटल की महिलाओं के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. खास बात यह है कि इस दौड़ में हिस्सा लेने वाली सभी महिलाओं ने साड़ी पहनकर दौड़ लगाई.
ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता लाने का प्रयास: मैराथन के जरिए महिलाओं ने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया है. लोगों को सीट बेल्ट पहनना, सामान्य गति से गाड़ी चलाना, ट्रैफिक सिग्नल के नियमों का पालन करना और नशे का सेवन करके वाहन ना चलाने जैसी बातों के प्रति जागरुक किया गया. लोगों को सड़क पर सही दिशा में चलने, बाइक चलाते वक्त हेलमेट का इस्तेमाल करने जैसे ट्रैफिक नियम बताए गए.