छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: रायपुर के मैचेस स्कूल कॉलेज स्टूडेंट को दिखाए जाएंगे फ्री - रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

Road Safety Cricket Match in Raipur राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया गया है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के आखिरी के 2 लीग मैच , दो सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट ऑफिशियल से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में आयोजित लीग मैचेस , दो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए स्कूल कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए फ्री हैं.

रायपुर के मैचेस स्कूल कॉलेज स्टूडेंट को दिखाए जाएंगे फ्री
रायपुर के मैचेस स्कूल कॉलेज स्टूडेंट को दिखाए जाएंगे फ्री

By

Published : Sep 22, 2022, 2:31 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 4:15 PM IST

रायपुर:रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज ऑफिशियल से मिली जानकारी के अनुसार " कानपुर और इंदौर में स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट के लिए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैचेस में फ्री में एंट्री दी गई थी. रायपुर में भी होने वाले मैचेस को लेकर शिक्षा विभाग से हमारी बातचीत चल रही है."

टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर्स ने कहा " रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट कराने का मोटिव बच्चों को सड़कों पर होने वाले हादसे को लेकर जागरूक करना है. इस वजह से रायपुर में आयोजित टूर्नामेंट के मैचेस स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स को फ्री में दिखाने की प्लानिंग चल रही है."

रायपुर में रोड सेफ्टी क्रिकेट मैच

• 27 सितंबर श्रीलंका लीजेंड्स वर्सेस बांग्लादेश लीजेंड्स शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम शाम 3:30 PM

• 27 सितंबर इंग्लैंड लीजेंड्स वर्सेस ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम शाम 7:30 PM

• 28 सितंबर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज फर्स्ट सेमीफाइनल शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम शाम 7:30 PM

• 29 सितंबर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सेकंड सेमीफाइनल शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम शाम 7:30 PM

• 1 अक्टूबर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज फाइनल शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम शाम 7:30 PM

रायपुर के लोगों पर क्रिकेट का खुमार:रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में सभी देशों से रिटायर खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बार के टूर्नामेंट में 7 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. जिसमें इंडिया लीजेंड्स , ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स , श्रीलंका लीजेंड्स , वेस्टइंडीज लीजेंड्स , साउथ अफ्रीका लीजेंड्स , बांग्लादेश लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स शामिल है.

Last Updated : Sep 22, 2022, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details