छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः धान उठाव के लिए आए ट्रकों से सड़क जाम, हादसों की बनी संभावना - रायपुर न्जूज

धान संग्रहण केन्द्र में धान उठाव के लिए लगभग 150 ट्रकें आए हैं. उन्हें सड़क के दोनों तरफ खड़ा रखने से आने-जाने वाले मुसाफिरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

धान उठाव के लिए आए ट्रकों से सड़क जाम, हादसों की बनी संभावना

By

Published : Aug 9, 2019, 10:03 PM IST

रायपुरःअभनपुर के समीप ग्राम जौन्दा के धान संग्रहण केंद्र में अनियमितता के कारण बाहर सड़क पर भारी संख्या में अव्यवस्थित तरीके से वाहन खड़े हुए मिले. संग्रहण केन्द्र में धान उठाव के लिये आए ट्रकों को सड़क के दोनों तरफ खड़े करने से सड़क पर आने-जाने वाले दूसरे मुसाफिरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राहगीरों ने बताया कि इससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है.

धान उठाव के लिए आए ट्रकों से सड़क जाम, हादसों की बनी संभावना

अक्सर रहती है जाम कि स्थिति
ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि धान संग्रहण केन्द्र में धान उठाव के लिए लगभग 150 ट्रकें आए हैं. लेकिन संग्रहण केन्द्र के अंदर जगह नहीं होने के कारण ट्रकों को दो दिनों से सड़क पर खड़ा कर रखा गया है. वाहनों की संख्या अधिक होने से ड्राइवर उन्हें सड़क के दोनों तरफ खड़ा किए हुए हैं. बारिश का मौसम होने से मार्ग पर आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना कर पड़ा रहा है. वहीं इससे हादसे का डर भी बना रहता है.

पीने के पानी का नहीं है इंतजाम
ड्राइवरों ने बताया कि यहां पर पीने के पानी के लिए सिर्फ एक ही हैंडपंप है जिसका पानी पीने योग्य भी नहीं है. लेकिन मजबूरी में उन्हें इस पानी का उपयोग पीने और खाना बनाने के लिए करना पड़ रहा है.

बारिश वजह से रुका हुआ है संग्रहण केन्द्र का काम
जौन्दा धान संग्रहण केंद्र के सहायक प्रबंधक कांशी राम नायक ने बताया कि बारिश होने के कारण काम धीमा हो गया था. इस वजह से संग्रहण केन्द्र में भी वाहनों को खड़ा करने की जगह नहीं बन पाई. लेकिन अब सड़क पर जाम की परेशानी को देखते हुए काम तेजी से किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details