रायपुर:लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सोमवार को अपने रायपुर निवास कार्यालय में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में दुर्ग शहर के नेहरू नगर से मिनीमाता चौक (पुलगांव) तक लगभग 8 किलोमीटर सड़क का विस्तार और सौंदर्यीकरण के विषय में निर्णय लिया गया.
लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विभागीय अधिकारियों को सड़क के विस्तार और सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए हैं. सड़क पर हाईमास्ट और कई रंगों की एलईडी (LED) लाइट लगाई जाएगी. विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है. अब जल्द ही टेंडर निकालकर और स्वीकृति कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ संस्कृति की चित्रों को किया जाएगा प्रदर्शित
लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सड़क विस्तार कार्य के दौरान रास्ते में पड़ने वाले सभी चौराहों पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित कला, भित्ती-चित्र के साथ ही पर्यटन स्थल, साक्षरता, योगा सहित अन्य चित्रों को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं.