छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीडब्ल्यूडी और ठेकेदार ने किसान के घर का एक हिस्सा तोड़ा, अब तक नहीं हुई कार्रवाई - लोक निर्माण के जिम्मेदार

अभनपुर तहसील के घोंट गांव के किसान सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार से बहुत परेशान हैं. लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने किसान के घर के एक हिस्से को तोड़ दिया है. मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई है. बावजूद उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

सड़क विभाग के अधिकारियों ने किसान का घर तोड़ा
सड़क विभाग के अधिकारियों ने किसान का घर तोड़ा

By

Published : Jan 5, 2020, 4:54 PM IST

अभनपुर/रायपुर : घोंट गांव का एक किसान सड़क बनाने वाले ठेकेदार से खासा परेशान है. सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने किसान के मकान का एक हिस्सा तोड़ दिया है.

पीड़ित ने मामले की गोबरा नवापारा थाने में लिखित शिकायत की है पर आरोप है कि थाना प्रभारी ने जांच नहीं की. वहीं मामले की जानकारी एसडीओ को दी गई है. बावजूद अधिकारियों ने कोई जांच नहीं की है.

नहीं हुई कार्रवाई

किसान ने बताया कि लोक निर्माण के जिम्मेदार अधिकारी किसान को बिना सूचना दिए मकान के एक हिस्से को तोड़ दिया. जब वे घर तोड़ रहे थे तब उस वक्त महिला ही घर में मौजूद थीं. मकान के जिस हिस्से को तोड़ा गया वहां गौठान था, लेकिन अब किसान अपने पशुओं को खुले धूप में रखते हैं और रात में जिस मकान में किसान सोते हैं पशुओं को भी वहीं बांधने को मजबूर हैं. सड़क निर्माण कार्य लाखों रुपये की लागत से चल रहा है, लेकिन लिखे बोर्ड के अनुसार निर्माण तिथि पूर्ण हो चुकी है और अधिकारियों ने ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details