छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहे सड़क हादसे, रायपुर के मरीन ड्राइव पर हुआ हादसा, खंभे से टकराई कार - रायपुर के मरीन ड्राइव

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को रायपुर के मरीन ड्राइव पर हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार कार खंभे से टकराई. इस हादसे में दो घायल हो गए.

Road accidents not stopping in Chhattisgarh
रायपुर के मरीन ड्राइव पर हुआ हादसा

By

Published : May 8, 2022, 5:21 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हादसे नहीं रुक रहे हैं. यहां लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. रायपुर ट्रैफिक पुलिस के द्धारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. लेकिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट रोड , वीआईपी रोड , मरीन ड्राइव और नया रायपुर में सड़क हादसों के मामले देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक हादसा रविवार सुबह रायपुर के मरीन ड्राइव के पास देखने को मिला. एक कार बेकाबू होकर मरीन ड्राइव के पास खंभे से जा टकराई. इस हादसे में कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में एडमिट कराया गया है.



बेकाबू कार खंभे से टकराई: पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक यह हादसा रविवार सुबह चार बजे हुआ. बताया जा रहा है कि मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों को इस हादसे में चोट भी आई है. रायपुर ट्रैफिक पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार सवार में लोग ड्रिंक किए हुए थे. शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे. कार हाई स्पीड में थी. तेज रफ्तार कार को ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया और हादसा हो गया

रायपुर में ट्रक और बस की टक्कर में 20 से ज्यादा घायल, कार सवार की मौत



आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में पिछले साल 12,375 सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें 60 फीसदी हादसे शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में हुए हैं. इन एक्सीडेंट में घायल होने वाले लोगों की संख्या 8 हजार तक है. जबकि इन हादसों में कुल 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है

ABOUT THE AUTHOR

...view details