रायपुर:VIP रोड पर मंगलवार की रात दो लग्जरी कारों में भिड़ंत हुई थी. कार में सवार बुजुर्ग दंपति को चोटें आई हैं. तेलीबांधा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल हादसे में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी नहीं है.
रफ्तार का कहर: 2 कार आपस में टकराईं, बुजुर्ग दंपति घायल - रायपुर VIP रोड एक्सीडेंट
VIP रोड पर मंगलवार की रात दो लग्जरी कारों में भिड़ंत हुई थी. हादसे में दूसरी कार में सवार बुजुर्ग दंपति को चोटें आई है.
VIP रोड पर दो लग्जरी कारों में भिड़ंत
आए दिन होते हैं रोड एक्सीडेंट
VIP रोड पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है. लोग VIP रोड पर अक्सर स्पीड में गाड़ी चलाते हैं, जिससे एक्सीडेंट होते रहते हैं. पुलिस के मुताबिक यहां एयरपोर्ट होने के कारण लोगों के आना-जाना ज्यादा होता है. यहां तक की VIP रोड में कोई भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं होने के कारण लोग कहीं से भी आते हैं और बिना इंडिकेटर से मुड़ जाते हैं. जिससे यहां पर आए दिन रोड एक्सीडेंट होते रहते हैं.