छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, 3 घायल - तेलीबांधा थाना प्रभारी उमेंद टंडन

रायपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं, जबकि एक शख्स की मौत हो गई है.

road accident in raipur
रायपुर में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Apr 2, 2023, 4:27 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक तेज रफ्तार कार, सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई. हादसे में जिसकी मौत हुई है वह पेशे से इंजीनियर था. शख्स का नाम जगन्नाथ टोप्पो है. इस दुर्घटना में दो युवती सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी:मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. जोरा इलाके में तेज रफ्तार कार एक ट्रक में जा घुसी. ट्रक पहले से वहां खड़ी थी. मौके पर ही जगन्नाथ टोप्पो की मौत हो गई. कार में सवार आदित्य मिश्रा, महिमा सिंह और स्नेहा सिंह को गंभीर चोटें आई है. कार में सवार सभी लोग घायल हो गए, जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें:jashpur pahadi korwa suicide जशपुर में पहाड़ी कोरवा परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी, 2 बच्चे भी शामिल

पुलिस का बयान:तेलीबांधा थाना प्रभारी उमेंद टंडन ने बताया कि "घटना देर रात की है. दुर्घटना की सूचना पाकर तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक जगन्नाथ टोप्पो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे से प्रभावित लोग कहां के रहने वाले थे. इसका पता नहीं चल पाया है"

रायपुर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर एक दो दिन में सड़क दुर्घनाएं सामने आ रही है. जनवरी से लेकर अब तक सड़क दुर्घटनाओं में 70 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि 150 से अधिक लोग घायल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details