छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दो गाड़ियों के बीच जोरदार भिड़ंत, वीआईपी सुरक्षा में तैनात 3 जवान घायल - वीआईपी रोड हादसा

राजधानी के VIP रोड में दो गाड़ियों के बीच आपस में टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में वीआईपी सुरक्षा में तैनात 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

road accident
रोड एक्सीडेंट

By

Published : Feb 15, 2021, 1:10 PM IST

रायपुर : प्रदेश में लगातार सड़क हादसे के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी के वीआईपी रोड में आए दिन लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. नया साल शुरू होते ही राजधानी के वीआईपी रोड में 4 बड़े हादसे हो चुके हैं. इसमें कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है. सोमवार सुबह वीआईपी रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. दो गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में 3 लोगों घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

क्या है पूरा मामला
सुबह एयरपोर्ट पर वीआईपी सुरक्षा में तैनात जवान एयरपोर्ट से रायपुर आ रहे थे. तभी जिप्सी और एक गाड़ी में भिड़ंत हो गई. दोनों गाड़ियां तेज रफ्तार में थी. इसमें वीआईपी सुरक्षा में तैनात एक अफसर, एक पुलिसकर्मी और दूसरा गाड़ी चालक घायल हो गया. तीनों की हालत अभी सामान्य है. तीनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भाटापारा: सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

बीते दिनों हुए हादसा

छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क हादसे के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में दुर्ग के कुम्हारी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में 2 कार सवार और एक बाइक सवार शामिल था. कार ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी. इसके बाद कार को ट्रक में घुसा दिया. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए थे.

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे के आंकड़े

  • 1 फरवरी को कवर्धा में तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी वाहन को टक्कर मार दी थी.
  • 1 फरवरी को भाटापारा में हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई थी.
  • 1 फरवरी को राजधानी रायपुर के रिंग रोड पर जवानों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में 5 जवान घायल हो गए.
  • 31 जनवरी को दंतेवाड़ा के नकुलनार के पास सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी.
  • 31 जनवरी को जशपुर के जयस्तंभ चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में स्कूटी आ गई थी.
  • 31 जनवरी को रायपुर के वीआईपी रोड में हुए सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details