छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में दो युवक घायल - raipur news

राजधानी में भीषण सड़क हादसे में एक स्कॉर्पियो में सवार दो व्यक्ति घायल हो गए हैं. वहीं आरोपी ट्रक चालक घटना के बाद से फरार है.

road accident
भीषड़ सड़क हादसा

By

Published : Jan 15, 2021, 1:54 PM IST

रायपुर: राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के पास ट्रक ने एक स्कॉर्पियो को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्टर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पलट गई. इस हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में घायल 2 लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने बताया कि जगदलपुर से लौट रहे दो लोग स्कॉर्पियो में सवार थे. सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी. हादसे में 2 लोग घायल हो गए. इलाज के लिए दोनों युवकों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

पढ़ें: सड़क हादसे में कार सवार 1 की मौत और 1 घायल

इस सड़क हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस ने भीड़ पर काबू कर लिया. पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details