रायपुर: राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के पास ट्रक ने एक स्कॉर्पियो को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्टर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पलट गई. इस हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में घायल 2 लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने बताया कि जगदलपुर से लौट रहे दो लोग स्कॉर्पियो में सवार थे. सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी. हादसे में 2 लोग घायल हो गए. इलाज के लिए दोनों युवकों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.