छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खराब सड़क के कारण ट्रक हुई दुर्घटना का शिकार - सड़क हादसा

रायपुर के तिल्दा के स्टेशन चौक पर अचानक एक ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया. गनीमत रहा ट्रक में सवार किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

road accident
सड़क दुर्घटना

By

Published : Jun 7, 2020, 6:37 PM IST

रायपुर: खरोरा की ओर से आ रहा एक ट्रक तिल्दा के स्टेशन चौक पर हादसे का शिकार हो गया. गनीमत रहा ट्रक में सवार किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि देर रात होटल बंद होने के कारण कोई जनहानी तो नहीं हुई, लेकिन होटल के अंदर रखे जूसर मशीन और आम से भरे कई कैरेट खराब हो गए हैं.

पढ़ें:एकलव्य आदर्श स्कूल के एंट्रेंस एग्जाम की तारीख में बदलाव, अब 26 जून को होगी परीक्षा

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि अगर ये हादसा दिन में होता तो कई लोग इसकी चपेट में आ जाते, जिससे भारी नुकसान हो सकता था. क्योंकि स्टेशन चौक पर सुबह से लेकर रात तक लोगों की भीड़ रहती है.

खरोरा सिमगा मुख्य मार्ग जो कि तिल्दा नेवरा की सबसे व्यस्त सड़क है. इसके सहित नगर के अन्य मार्गों में भारी वाहनों की अनियंत्रित गति लोगों के लिए किसी यमराज से कम नहीं है. आए दिन तिल्दा नेवरा में भारी वाहनों के कारण कई लोग हादसे का शिकार होते रहते हैं. इन हादसों में कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है. इससे पहले कांकेर जिले में गोंड बिनापाल गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक को साइड देने के दौरान एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में वाहन में सवार 5 जवान घायल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details