छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर की सड़कों पर फिर दौड़ी मौत, पसरा मातम ! - हादसा टाटीबंध चौक के फ्लाईओवर पर हुआ

रायपुर में एक बार फिर रफ्तार ने दो जिंदगियां ( two people died in raipur road accident ) छीन ली है. तेज रफ्तार एक्टिवा सड़क किनारे खड़े ट्रक से (road accident in raipur ) टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई.

road accident in raipur
रायपुर की सड़कों पर फिर दौड़ी मौत

By

Published : Jun 9, 2022, 4:49 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 5:39 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क दुर्घटना कम होने का ( two people died in raipur road accident ) नाम नहीं ले रहा है. आज फिर एक हादसा हुआ है. जिसमें दो नवयुवकों की जान चली गई. हादसे के बाद सड़क जाम हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क को खाली (road accident in raipur ) कराया. वहीं शव को स्वस्थ्य केंद्र पंचनामा के लिए भिजवाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


सड़क पर ऐसी दौड़ी मौत:रायपुर में हादसा सिलतरा इलाके में हुआ. यहां टाटीबंध पहुंच मार्ग के लिए ब्रिज बना हुआ है. बताया जा रहा है कि ब्रिज के ऊपर ट्रक खड़ी थी. उसी वक्त एक्टिवा पर दो युवक बिलासपुर से आ रहे थे. एक्टिवा की रफ्तार इतनी तेज थी दोनों युवक एक्टिवा समेत सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गए. इस हादसे में दोनों एक्टिवा सवार (Scooty collides with truck in raipur ) युवकों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों में अशोक नगर निवासी नितेश अगरकर (23) और चंगोराभाठा निवासी मनीष देवांगन (22) शामिल हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.

रायपुर में सड़क हादसा

ट्रक ड्राइवर के खिलाफ की जा रही कार्रवाई: हादसे को लेकर रायपुर एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे ने कहा कि "आज सुबह यह हादसा हुआ है. हादसा टाटीबंध चौक के फ्लाईओवर पर हुआ है. उस फ्लाईओवर के ऊपर एक ट्रक खड़ा था. इस खड़ी ट्रक से दो एक्टिवा सवार युवक टकरा गए. जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है. पुलिस की माने तो सड़क पर ट्रक गलत तरीके से खड़ा था. जिस वजह से पुलिस अब ट्रक ड्राइवर को खोज रही है.

ये भी पढ़ें:Road Accident in Raipur : नवंबर 2021 तक 1597 हादसों में 428 ने गंवाई जान, ये हैं मुख्य एक्सीडेंटल जोन


रायपुर बना हादसों का शहर !: छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना के बढ़ते मामलों की जब ईटीवी भारत ने पड़ताल की तो कई चौकाने वाले आंकड़े मिले हैं. पुलिस मुख्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक रायपुर जिले में जनवरी से अप्रैल माह तक सर्वाधिक 699 सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें 207 लोगों की जान गई है, जबकि 496 लोग घायल हुए हैं. वही दूसरे नंबर पर राजनांदगांव जिला है, जहां सड़क दुर्घटनाओं में 118 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इसी तरह रायगढ़ में 115, दुर्ग में 113, कोरबा में 97, बलौदा बाजार में 96, बिलासपुर में 95, महासमुंद में 88 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई है.

ये भी पढ़ें: रायपुर : पोहा पार्टी करने निकले 5 छात्रों की तेज रफ्तार कार ओवरब्रिज से गिरी, एक की मौत 4 घायल

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी भी बन रही हादसों की वजह : रायपुर में इन दिनों धड़ल्ले से ट्रैफिक नियम तोड़े जा रहे (traffic rule violation in raipur ) हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि दूसरे जिले से आए लोगों ने राजधानी में बीते 4 महीने में सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़ा है. छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही (traffic rule violation in raipur ) है. ज्यादातर दुर्घटनाओं में लापरवाही से गाड़ी चलाना, ड्रिंक एंड ड्राइव जैसे सामने देखने को मिल रहे हैं.

Last Updated : Jun 9, 2022, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details