रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क दुर्घटना कम होने का ( two people died in raipur road accident ) नाम नहीं ले रहा है. आज फिर एक हादसा हुआ है. जिसमें दो नवयुवकों की जान चली गई. हादसे के बाद सड़क जाम हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क को खाली (road accident in raipur ) कराया. वहीं शव को स्वस्थ्य केंद्र पंचनामा के लिए भिजवाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सड़क पर ऐसी दौड़ी मौत:रायपुर में हादसा सिलतरा इलाके में हुआ. यहां टाटीबंध पहुंच मार्ग के लिए ब्रिज बना हुआ है. बताया जा रहा है कि ब्रिज के ऊपर ट्रक खड़ी थी. उसी वक्त एक्टिवा पर दो युवक बिलासपुर से आ रहे थे. एक्टिवा की रफ्तार इतनी तेज थी दोनों युवक एक्टिवा समेत सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गए. इस हादसे में दोनों एक्टिवा सवार (Scooty collides with truck in raipur ) युवकों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों में अशोक नगर निवासी नितेश अगरकर (23) और चंगोराभाठा निवासी मनीष देवांगन (22) शामिल हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.
ट्रक ड्राइवर के खिलाफ की जा रही कार्रवाई: हादसे को लेकर रायपुर एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे ने कहा कि "आज सुबह यह हादसा हुआ है. हादसा टाटीबंध चौक के फ्लाईओवर पर हुआ है. उस फ्लाईओवर के ऊपर एक ट्रक खड़ा था. इस खड़ी ट्रक से दो एक्टिवा सवार युवक टकरा गए. जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है. पुलिस की माने तो सड़क पर ट्रक गलत तरीके से खड़ा था. जिस वजह से पुलिस अब ट्रक ड्राइवर को खोज रही है.