रायपुरः अटलनगर में हुए एक सड़क हादसे में एक छात्रा ने अपनी कार से तीन बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
रायपुरः IIM की छात्रा ने कार से 3 बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर - IIM
सड़क हादसे में एक छात्रा ने अपनी कार से तीन बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
IIM की छात्रा ने कार से 3 बाइक सवार को मारी टक्कर,
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान जितेंद्र कुर्रे के रूप में की गई है. वहीं घायलों का नाम गजेन्द्र कुमार और प्रीतकुमार माखीजा बताया जा रहा है.
IIM की छात्रा है आरोपी
पुलिस ने फिलहाल आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी छात्रा का नाम खुशबू तिवारी है, जो IIM की छात्रा बताई जा रही है. पुलिस ने छात्रा की कार जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.