रायपुर: खमतराई ओवरब्रिज पर हुए एक हादसे में बीरगांव निवासी रूबी शर्मा की मौत हो गई . बताया जा रहा है कि कार ने बाइक सवार और स्कूटी को टक्कर मार दी. इसमें मौके पर ही एक युवती की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
खमतराई ओवरब्रिज पर हादसा, 1 युवती की मौत 3 घायल - driver arrested
खमतराई ओवरब्रिज पर कार और 2 छोटी गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई. घटना में एक युवती की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज जारी है.
खमतराई ओवब्रिज में सड़क हादसा
दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र भी घायल हैं. वहीं घायल गीता का इलाज मेकाहारा अस्पताल में जारी है. पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार कार चालक संगम चंद्राकर शराब के नशे में कार चला रहा था, पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
Last Updated : Feb 16, 2020, 11:50 AM IST