रायपुर: सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात नियमों को लेकर जागरुकता निहायत जरूरी है. पुलिस विभाग की ओर से लोगों को नियमों की जानकारी दी जा रही है. रफ्तार पर काबू के साथ ही सुरक्षा के लिए हेलमेट और कार में सीट बेल्ट लगाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. बावजूद इसके कहीं गाड़ी के ड्राइवरों की लापरवाही तो कहीं बाइक चालकों की जल्दबाजी जानलेवा साबित हो रही है. छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से मौसम खराब है. रुक रुक कर हो रही बारिश से सड़कें गीलीं हैं, जिसके चलते हादसों का खतरा कई गुना बढ़ गया है. रविवार को अलग अलग जिलों में हुए तीन हादसों में एक 8 माह की बच्ची सहित चार की मौत हुई तो वही 6 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.
कवर्धा में दो की मौत, 5 घायल:कवर्धा के दशरंगपुर थाना क्षेत्र में रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे-30 पर तेज रफ्तार बाइक सवार बेकाबू होकर गिर पड़ा. सिर में गंभीर चोट लगी और वो काफी देर तक पड़ा रहा. इलाज नहीं मिलने से घायल की मौत हो गई. जेब में रखे आधारकार्ड से मृतक की पहचान सुखी राम के रूप में हुई. दूसरी घटना चिल्फी थाना क्षेत्र में रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे-30 पर राजाढार गांव के पास हुई. कार और ट्रक की टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार पति-पत्नी सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 8 माह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया.